डायट खैराबाद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जनपद स्तरीय प्रवक्ताओं की संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद द्वारा राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 की चुनौतियां एवं नए प्रतिमान विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सीतापुर के सभी B.Ed महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व निजी डी एल एड संस्थानों के प्रवक्ताओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. डीएलएड प्रशिक्षु द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के बाद उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार अहिरवार ने अपने ऊर्जावान उद्बोधन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सकारात्मक नजरिया रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चुनौतियों का सामना करने और सुझावों पर चर्चा कर जनपद में शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रेरित किया.
इस संगोष्ठी सफल संचालन नोडल अधिकारी प्रवक्ता स्नेह लता वर्मा द्वारा किया गया , जिन्होंने सर्वप्रथम कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक पर चर्चा की तत्पश्चात संगोष्ठी में सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्कूल शिक्षा, शिक्षक शिक्षा, पूर्व प्राथमिक शिक्षा ,उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित अपने विचार रखे गए. पूर्व प्राथमिक शिक्षा सत्र में निपुण योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों उचित व्यवस्था, कायाकल्प योजना, व सामुदायिक सहभागिता पर विचार विमर्श किया गया.
अगले सत्र में प्राथमिक शिक्षा से संबंधित चुनौतियों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यतः शिक्षक-अभिभावक बैठक में अभिभावकों की सहभागिता पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ स्पष्ट एजेंडे और सामुदायिक जागरूकता आधारित बैठकें आयोजित करने की बात की गई. इसी क्रम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु 5+3+3+4 आधारित शैक्षिक संरचना के महत्व पर प्रकाश डाला गया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं के प्रति सामुदायिक जागरूकता के महत्व पर चर्चा की गई साथ ही समुदाय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति समझ विकसित करने के लिए और प्रचार प्रसार के लिए सुझाव भी प्रस्तुत किए गए.
कोरोना महामारी के पश्चात शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु एक चुनौतीपूर्ण समय है, जिसमें प्रत्येक स्तर पर अधिगम ह्रास को कम करने के लिए और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने सहयोगात्मक भूमिका निभाई है. व्यावसायिक शिक्षा सत्र में रोजगारपरक शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु NEP 2020 का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो कि न केवल कौशल विकास हेतु प्रत्येक नागरिक को स्वावलंबी बनायेगा बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की सह नोडल अधिकारी डॉ मीनाक्षी शर्मा के द्वारा चर्चा परिचर्चा सत्र का संचालन किया गया.
जिसमें बहुत से प्रमुख सुझाव डायट प्राचार्य के सम्मुख सामने निकल कर आए प्राचार्य ने इन सुझावों को विभाग में भेजने का आश्वासन दिया और एन ई पी 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु चर्चा – परिचर्चा सत्र में सभी प्रवक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु चुनौतियों और सुझावों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम समापन के दौरान धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.