जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में जनपद स्तरीय गणित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
सीतापुर। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खैराबाद, सीतापुर में जनपद स्तरीय गणित प्रदर्शनी का आयोजन आदरणीय प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक महोदय के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की फोटो पर पुष्प अर्पित कर और वंदना से हुआ।
कार्यक्रम का संचालन गणित प्रदर्शनी प्रभारी श्रीमती मनीषा, प्रवक्ता (गणित), डायट सीतापुर, और सह प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुमार, प्रवक्ता (भौतिक), ने किया। इस अवसर पर संस्थान में उपस्थित श्री शेखर मिश्रा, श्री अमित वर्मा, श्री ईशान मानिक, श्रीमती स्नेहलता वर्मा, डॉ. रजनीश सैरोही, और श्रीमती सीमा वर्मा के सहयोग से आयोजन सफल रहा।
जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से आए पांच-पांच छात्र-छात्राओं और दो शिक्षकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। प्रदर्शनी में बच्चों ने गणित विषय को रुचिकर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री), वर्किंग मॉडल और चार्ट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। बच्चों के इन प्रयासों को सराहा गया और उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन समिति ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं की घोषणा की।
प्रथम विजेता के रूप में ब्लॉक परसेंडी, द्वितीय विजेता ब्लॉक गोंदलामऊ, और तृतीय विजेता ब्लॉक पसिंवा रहे। इस कार्यक्रम में जनपद सीतापुर के एसआरजी श्री मनीष जी भी उपस्थित रहे। साथ ही, डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भी गणित प्रदर्शनी में भाग लिया।
गणित प्रदर्शनी प्रभारी श्रीमती मनीषा ने गणित प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंच बच्चों को कक्षा की सीमाओं से बाहर आकर नई चीजें सीखने और नवाचार करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बच्चों को आने वाले समय में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए।
गणित जैसे अमूर्त विषय को समझने और सीखने के लिए यह प्रदर्शनी अत्यंत आवश्यक है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत रटने की बजाय विषय को समझने पर जोर दिया गया है। गणित प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर गणित के प्रति भय को दूर कर सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करना है।
अंत में प्रतिभागियों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस प्रकार यह गणित प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।