नमशा योजना के तहत 105 किसानों को गेंहूँ व सरसों के बीज का किया गया वितरण
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ परिसर में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार केन्द्र पर 105 किसानों को प्रदर्शन का 2600 किलो गेंहूँ व 30 किलो सरसों बीज का वितरित किया गया.
क्षेत्र के दहेलरा ग्राम पंचायत में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों की भूमि का समतलीकरण भूमि का समतली व मेडबंदी कर्या कराया गया था उन्हीं किसानों में से किसान अवधेश, आसाराम, रामनाथ शिवगोविद अर्विन्द द्विवेदी, भगौती प्रसाद, अशोक कुमार, मोहम्मद अहमद, चन्द्र शेखर, हामिद अर्जुन, मेहदी, अनुज, परसू, काशिम अली, नफीसन अहमद, मोहम्मद नईम, राजेंद्र, गोपीनाथ, रमेश सहित 105 किसानों को नमशा योजना के तहत गेंहूँ व सरसों के बीज का वितरण किया गया.
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रामगोपाल अवस्थी, दहेलरा प्रधान, भूमि संरक्षण अधिकारी राजित राम, भूमि संरक्षक निरीक्षण विशाल सिंह, सुमित द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे.