Surya Satta
लखनऊ

अर्कवंशी समाज ने डॉ दिनेश शर्मा से की मुलाकात

लखनऊ। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा से अर्कवंशी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात 14 अक्टूबर 2025 को हुई, जिसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. शर्मा को संडीला नगर के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संडीला नगर को अरख (अर्कवंशी) जाति के लोगों ने बसाया था और वे इस क्षेत्र के सबसे पुराने स्वामी थे। समाज ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए डॉ. शर्मा से सहयोग और समर्थन की अपील की।

डॉ. दिनेश शर्मा ने अर्कवंशी समाज के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे समाज की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी इतिहास गढ़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अर्कवंशी समाज के इतिहास को विकृत नहीं होने दिया जाएगा।

अर्कवंशी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल से समाज के मुद्दों का समाधान संभव हो सकेगा। इस अवसर पर अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष इंजीनियर आर.ए. सिंह, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी, समाजसेवी मास्टर श्री राम आसरे सिंह त्यागी, रामऔतार सिंह, डॉ. महेश सिंह, अभिषेक सिंह अर्कवंशी, अंकित पांडे और श्री दीपू कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page