अनुशासन स्वामी है, एकता उसकी चेरी है : डॉ विपिन सिंह
उन्नाव। जनपद उन्नाव(Unnao) के डीएसएन महाविद्यालय(DSN College) में एनसीसी कैडेटों(NCC Cadets) के लिए 10 दिवसीय एनसीसी शिविर के छठे दिन उन्नाव सदर तहसीलदार अतुल कुमार(Sadar Tehsildar Atul Kumar) ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की मूल भावना को समझने और उसके आदर्शों को हासिल करने के लिए निष्ठा के साथ काम जरूरी है.

हमें लोगों को संविधान में सुनिश्चित उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करने की आवश्यकता है लेकिन साथ ही उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी देने की जरूरत है क्योंकि अधिकार और कर्तव्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
एनसीसी शिविर में कैडेटों को सिखाया अनुशासन का पाठ

डीएसएन महाविद्यालय के एनसीसी ए एन ओ डॉ विपिन सिंह ने कहा एनसीसी का मोटो अनुशासन और एकता है
अनुशासन और एकता के बीच गहरा संबंध है. अनुशासन स्वामी है, एकता उसकी चेरी है. स्वामी का अपनी चेरी पर जो अधिकार होता है वही अधिकार अनुशासन का एकता पर है. अनुशासन के बिना एकता विडंबना मात्र है. अनुशासन का बल पाकर ही एकता विकसित, पल्लवित और पुष्पित होती है.

वही शिविर के दौरान रेस प्रतियोगिता कराई गई जिसमें टीम अल्फा फर्स्ट प्रथम योगेश द्वितीय स्थान सोनू तृतीय स्थान गोलू वर्मा प्राप्त किया फिल्म ब्रैवो प्रथम अमित पाल द्वितीय अभिषेक यादव तृतीय दीपक यादव ने स्थान प्राप्त किया टीम चार्ली ए में प्रथम स्थान सरोजिनी द्वितीय स्थान रजनी तृतीय स्थान आंसू ने प्राप्त किया वहीं चार्ली बी टीम में प्रथम स्थान गोमती सिंह दितीय शालू तृतीय स्थान सोनी ने प्राप्त किया.
आईटीआई एएनओ रवि रंजन ने कहा आज संसार में जितने बड़े-बड़े राष्ट्र उन्नति के उच्च शिखर पर पहुँचे हैं, वे सब अनुशासन के ही सुफल हैं. अनुशासन में अपार शक्ति निहित है. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 57 बटालियन के ट्रेनिंग जेसीओ तथा पीआई स्टाफ श्याम, ईमान आदि मौजूद रहे.