Surya Satta
सीतापुर

सृजन मिशन प्रेरणा पत्रिका का डायट प्राचार्य ने किया विमोचन

 

सीतापुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर के सभागार में उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य श्री शुभम शुक्ल जी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई. जिसमें जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  अजीत कुमार जी, विभिन्न विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक ( प्रशिक्षण), समस्त डायट मेंटर, एसआरजी ,ए आर पी एवं बेसिक शिक्षा में अपना योगदान दे रहे एनजीओ बैठक में सम्मिलित हुए। जिसमें डाइट प्राचार्य ने प्रेरक एआरपी पीयूष वर्मा, अमन शुक्ला, राजेश कुमार, पुर्णेश शुक्ला, खलिक अहमद, राकेश कुमार को सम्मानित किया.

मासिक समीक्षा बैठक में जनपद में मिशन प्रेरणा फेज -2 निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला एवं हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव के आयोजन की प्रगति. विद्यालय में रिमेडियल टीचिंग के संचालन की समीक्षा, टाइम एंड मोशन शासनादेश के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा, माह जून 2022 के ए आर पी ,एस आर जी, डायट मेंटर के के. पी. आई. पूर्ण करने की स्थिति, सपोर्टीव सुपरविजन के मुद्दे समस्याएं एवं निदान, शिक्षक डायरी के अनुप्रयोग की स्थिति, संकुल स्तरीय बैठकों के आयोजन की समीक्षा, ब्लॉक स्तरीय बैठकों के आयोजन की समीक्षा, रीड एलांग, स्टार क्लब के सदस्य बच्चों को पुरस्कृत किए जाने की कार्य योजना पर चर्चा, प्रेरणा तालिका भरे जाने की स्थिति, दीक्षा एप NISHTHA-3.0 F.L.N. प्रशिक्षण की प्रगति, e-content/ ई.क्यूज के प्रयोग की स्थिति, 100 days reading campaigns, ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स की समीक्षा, तथा ए आर पी, एस आर जी तथा डायट मेंटर्स द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों की प्रगति पर चर्चा किया गया.

समीक्षा बैठक के अन्त में प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर के द्वारा प्रकाशित मिशन प्रेरणा वार्षिक पत्रिका सृजन का विमोचन तथा परिसर में बने नए सभागार (ऑडिटोरियम) का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य जी द्वारा अपने उद्बोधन में बुनियादी शिक्षा में प्रमुख रूप से निपुण भारत मिशन जनपद सीतापुर में कैसे विकास लक्ष्य को प्राप्त किया जाय,इस पर विस्तार से चर्चा किए.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page