मां के जगराते, भजन कीर्तन व झांकी में रात भर डूबे रहे श्रद्धालु
सीतापुर। मां मुक्तेश्वरी देवी मंदिर गोंदलामऊ के प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति के द्वारा सोमवार को मां भगवती के विशाल जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जागरण में कानपुर से सनी सरताज म्यूजिक पार्टी से आएं कलाकारों के द्वारा मधुर मधुर धुन पर गाएं गए भजनों पर भक्तगण रातभर झूमते नजर आए। भक्त साथ ही मां भगवती के जागरण विभिन्न आकर्षक झांकियों की भी प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब लुत्फ उठाया। और झांकियों का भरपूर आनंद लिया।इस दौरान मां मुक्तेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण से जयकारों से पंडाल गूंजता रहा। सोमवार रात में गोंदलामऊ स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में मां भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया गया।
आचार्य पं प्रशान्त के द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ प्रतिदिन माता रानी की पूजन व आरती के बाद मां भगवती के भव्य जागरण का श्री गणेश किया गया। जागरण में कानपुर से आए गायक कलाकार सनी सरताज आशीष रोशन व नैन किंकर पल्लवी सिंह आट ग्रुप के द्वारा सुंदर सुंदर झांकियां कालों के काल महाकाल, कालों की काली महाकाली, हनुमान जी गणेश राधा कृष्ण,आदि की प्रस्तुत किए गया। माता रानी के संगीतमय मधुर भजनों की जमकर गंगा बहाईं। जिसमें भक्त पूरी रात गोता लगाते रहे।
कलाकार ने भी मां के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान माता रानी की झांकी भी बड़े सुंदर ढ़ंग से सजाईं गई। मां के जगराते में गोंदलामऊ के अलावा आसपास के गांवों के भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सोमवार की शाम आरती प्रसाद वितरण के बाद मां भगवती का जगराता शुरू हुआ सुबह माता तारा रानी की कथा के साथ जागरण की पूर्णाहुति हुई। इस मौके पर श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा प्रधान अखिलेश राजवंशी राम रतन गुप्ता रवि मिश्रा व भारी संख्या में श्रद्धालु आदि।