Surya Satta
सीतापुर

मां भगवती जागरण में माता के भजनों पर झूमे श्रद्वालु

 

सीतापुर। जागरण में बाहर से आए गायक कलाकारों द्वारा मधुर धुन पर गाए गए भजनों पर लोग रातभर झूमते रहे. भक्त साथ ही मां भगवती के जागरण में विभिन्न आकर्षक झांकियों की भी प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्यालुओं ने खूब लुत्फ उठाया और झाकिंयों का भरपूर आनंद लिया. इस दौरान मां मुक्तेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण से जयकारों से पंडाल गूंजता रहा.

शनिवार रात में गोदलामऊ स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में मां भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया गया। पं सूरज तिवारी द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ प्रतिदिन माता रानी की पूजन के बाद मां भगवती के भव्य जागरण का श्री गणेश किया गया. जागरण में बाहर से आए गायक कलाकारों द्वारा सुंदर सुंदर झांकियां खाटू श्याम कालों के काल महाकाली हनुमान जी आदि की प्रस्तुत किए गए माता रानी के संगीतमय मधुर भजनों पर मौजूद भक्त पूरी रात झूमते नजर आए.

 

सीतापुर से आए गायक कलाकर शोभित ने मधुर भजनों का गायन कर भक्तों को थिरके पर मजबूर कर दिया. माता रानी के जयघोष से पंडाल गूंजता रहा मां के भजनों की जमकर गंगा बहाई. जिसमें भक्त पूरी गोता लगाते रहे। कलाकार ने भी मां के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान माता रानी की झांकी भी बड़े सुंदर ढंग से सजाई गई. मां के जगराते में गोदलामऊ के अलावा आसपास के गांवों के भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. शनिवार शाम आरती और प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम माता रानी का जगराता शुरू हुआ.

सुबह तारा रानी की कथा के साथ जागरण की पूर्णाहुति हुई इस शुभ अवसर पर श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया की माता रानी की आरती 5 तारीख तक निरंतर होती रहेगी व मां की शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ दिनांक 6 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को विभिन्न मार्गों से होते हुए झूला घाट के लिए प्रस्थान करेगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page