देवेन्द्र सोनी हिंदी सभा के संरक्षक मनोनीत
मध्यप्रदेश। हिंदी के प्रचार-प्रसार में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारणी सभा में श्री देवेन्द्र सोनी वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी प्रधान संपादक वेव न्यूज युवा प्रवर्तक व इटारसी जिला पत्रकार संघ के संरक्षक को हिंदी सभा का संरक्षक मनोनीत किया गया है.
प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के प्रेरणा स्रोत श्री धर्म प्रकाश वाजपेयी जी की सहमति व डॉ हरेन्द्र हर्ष, सुव्रत दे, डॉ लाल सिंह किरार की अनुशंसा से कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 12.07.2022 को देवेन्द्र सोनी जी को संरक्षक मंडल में मनोनीत किया.
देवेन्द्र सोनी प्रधान संपादक वेव न्यूज युवा प्रवर्तक इटारसी साहित्यकारों, कवियों व विशेष रूप से नव रचनाकारों को स्थान प्रदान कर उनकी रचनाओं को प्रकाशित कर साहित्य को समृद्ध बनाने में संलग्न है.
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद पिण्डवाड़ा ने बताया कि श्री देवेन्द्र सोनी जी के संरक्षण में हम साहित्य की धारा को प्रवाहित कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे.
देवेन्द्र सोनी जी की नियुक्ति पर डॉ निराला पाठक, अजय पांडेय, इंद्रजीत तिवारी निर्भिक, सुबास चंद्र, किशनलाल अग्रवाल, जयदीप खरे, अजय प्रकाश मिश्रा, पप्पू सोनी, मंजुला साहू निर्भिक, अंजना सिंह, दिलीप अग्रवाल, प्रसाद राव जामि, सुलभा राजपूत, रुपा व्यास, माला श्रीवास्तव, अनामिका अर्श, अमृता अग्रवाल, निक्की शर्मा रश्मि आदि ने बधाई दी है.