उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार यादव ने सेल्फी प्वाइंटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
सीतापुर : सिधौली नगर पंचायत के सीओ ऑफिस के सामने व कस्बा के बस स्टॉप पर बनाये गए. सेल्फी प्वाइंट पर उपनिदेशक ने निरीक्षण के दौरान आगन्तुको के बैठने के लिए बैंच डलवाने व फुलवारी लगवाने के दिये निर्देश.
उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार यादव नगर विकास मंत्री के निर्देश पर स्वक्षता सर्वेक्षण निरीक्षण को निकले थे निर्धारित समय पर पहुचे सबसे पहले उन्होंने सीओ कार्यालय के सामने बनाये गए सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण किया. जहाँ पर उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर फुलवारी बढ़ा कर सौंदर्यीकरण किये जाने व लोगो के लिए बैठने के लिए बेंच इत्यादि लगवाने के लिए कहा.
इसके बाद कस्बा के बस स्टॉप के सामने स्थित सेल्फी प्वाइंट पर पहुचे कर निरीक्षण किया. यहाँ पर भी उन्होंने बेंच व फुलवारी लगवाने को निर्देशित किया. मोहल्ला बहादुर पुर स्थित एम आर एफ सेंटर पर उपनिदेशक पहुचे और मुययनव किया और कूड़ा निस्तारण तकनीक के बारे भी अधिशासी अधिकारी से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.
जिले के सभी अधिशाषी अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय से संबंधित कार्यो के क्रियान्वयन एवं गतविषयक आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के संबंध उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार यादव द्वारा जनपद सीतापुर का भ्रमण किया जाएगा. सिधौली का निरीक्षण करने के पश्चात लगभग 12 बजे पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस में सभी अधिशाषी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.