Surya Satta
सीतापुर

डेंगू ने ली एक प्राइमरी शिक्षक की जान

 

सीतापुर। डेंगू ने इस कदर कहर बरपा किया है कि विकासखंड कसमंडा के प्राथमिक विद्यालय मोहतेपुर के तैनात सहायक अध्यापक योगेंद्र रावत की जान ले ली. जिससे उनके परिजनों, अभिभावकों, छात्रों और शिक्षा विभाग में चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। योगेन्द्र रावत मिलनसार और कर्मठ कसमण्डा ब्लाक के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे. सहायक अध्यापक योगेंद्र रावत नाम पिता का नाम महेश रावत ग्राम उसरी पोस्ट कमलापुर प्राथमिक विद्यालय मोहत्तेपुर में तैनात थे.

 

योगेन्द्र रावत ने जवाहर नवोदय विद्यालय खैराबाद से पढ़ने के बाद बीटीसी की और 2021से सहायक अध्यापक बने गरीब परिवार की ओर से होने के नाते अपने क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाह रहे थे और उनको कुछ नया बनाना चाह रहे थे इसलिए उन्होंने विद्यालय में विद्यालय के समय से पहले आना शुरू किया और बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते थे, हर कोई उनकी शिक्षा साधना की चर्चा कर रहा है.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार ने योगेंद्र रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा अगर शिक्षा जगत में इस तरह का कोई आइडियल शिक्षक का आकस्मिक निधन होता है तो यह शिक्षा विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति है ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दे.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने योगेन्द्र रावत की असामयिक मौत पर विनम्र श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए कहा कि सम्पूर्ण बेसिक शिक्षा परिवार के लिए यह दुखद समाचार है. ईश्वर परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page