राज्यसभा में उठी दलितों की जमीन दबंगों से बचाने की मांग
New Delhi : BJP के रामचंद्र जांगड़ा ने शुक्रवार को राज्यसभा में हरियाणा में दलितों की जमीन दबंगों द्वारा हथियाने का मामला उठाया और यह जमीन मुक्त कराने की मांग की.
श्री जांगड़ा ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि भिवानी और महेंद्रगढ़ के कई गांवों में दलितों की जमीन दबंगों ने राजनीतिक साजिश करके हथिया ली है. सरकार को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और दलितों की जमीन वापस करानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पुराने समय में जब गांव में किसानों के सहायक नहीं होते थे तो उन्हें अन्य गांव से बुलाकर बसा लिया जाता था. इनमें चर्मकार, कुंभकार, बढ़ई, जुलाहा आदि होते थे. इनको कृषि के योग्य जमीन भी दी जाती थी लेकिन अब इनसे वह जमीन दबंग छीन रहे हैं.
ये परिवार 200 से 300 साल पहले से इन गांव में बसे हुए हैं हालांकि इनके पास इस जमीन के कोई कागज नहीं है और यह पंचायत की जमीन मानी जाती है दबंग लोग सरकार से यह जमीन खाली कराने का आदेश ले आते हैं और इस पर कब्जा कर लेते हैं। सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और दलितों की जमीन बचानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कारण से दलित समाज के कई लोग आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो रहे हैं.
BSP के राम जी ने राजस्थान में दलितों पर अत्याचार का मामला उठाया और सरकार से यह उत्पीड़न रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की.