Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

BJP के वरिष्ठ नेता महेश चंद मेहरोत्रा को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की उठाई गई मांग

 

सीतापुर। जनसेवा समिति के अध्यक्ष महेश प्रसाद मौर्या(Mahesh Prasad Maurya, president of the public service committee) बिसवां कस्बे के मोहल्ला सेठगंज प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेशचंद्र मेहरोत्रा बबुआ जी ने अपना जीवन राजनीती में ही लगाया.

जिस समय प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी उस समय महेश चंद्र मेहरोत्रा नगर विकास मंत्री व क्षेत्र की विधायक पदमासेठ के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया और क्षेत्र के विकास के लिए बराबर प्रयास करते रहे और क्षेत्र के विकास में इन्होंने कोई कोर कसर नही छोड़ी.

इन्होंने बिसवां सीएचसी में एक्सरे मशीन, पानी की टंकी, फायर स्टेशन, मुंशिफ कोर्ट नगर पालिका का उच्चीकरण व ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली अनेकों सड़कों का निर्माण कराया.

महेश प्रसाद मौर्या कहा कि इस बार 149 विधानसभा बिसवां क्षेत्र से भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. महेश चंद्र मेहरोत्रा का कहना है यदि पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है. तो वह हर संभव इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों योजनाएं लाकर एक बार फिर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का प्रयास करूंगा. इस दौरान आनंद खत्री उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page