जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है और मृत्यु के बाद पुनर्जन्म भी निश्चित है: स्वामी श्री निश्लानंद सरस्वती
लखनऊ। एस आर ग्रुप के चेयरमैन व सीतापुर के एम एल सी पवन सिंह चौहन के आवास जानकीपुरम , लखनऊ में ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनपीठ-पुरिपीठाधीश्वर श्री शंकराचार्य स्वामी श्री निश्लानंद सरस्वती जी के दो दिवसीय कार्यक्रम में आज दूसरे दिन महाराज जी ने प्रातः दो घण्टे नारायण पादुका का पूजन किया, पादुका पूजन के पश्चात उनके सहयोगी दांडी जी, सुरेश सिंह, प्रेम चंद्र झा जी के साथ सुबह 11:30 बजे से 1:00 बजे तक अध्यायतम पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया.

धर्मसभा मे सभी भक्तगणों ने ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनपीठ-पुरिपीठाधीश्वर श्री शंकराचार्य स्वामी श्री निश्लानंद सरस्वती जी से अपने-अपने प्रश्न किये हिन्दू धर्म, राष्ट्र और जीवन जैसे विषयों पे भक्तो ने प्रश्न किये की मृत्यु अटल सत्य है पर मनुष्य इसे जानकर भी अनजान क्यों बना रहता है, इस प्रश्न पे महाराज जी ने बहुत ही सरल तरीके से कहा की जातस्य हि ध्रुवो मृत्युर्ध्रुवं जन्म मृतस्य च. तस्मादपरिहार्येथे न त्वं शोचितुमर्हसि. अर्थातः जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है और मृत्यु के बाद पुनर्जन्म भी निश्चित है. अतः अपने अपरिहार्य कर्तव्यपालन में तुम्हें शोक नहीं करना चाहिए. नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः,

अर्थातः यह आत्मा न तो कभी शस्त्र द्वारा खण्ड खण्ड की जा सकती है, न अग्नि द्वारा जलाया जा सकता है, न जल द्वारा भिगोया या वायु द्वारा सुखाया जा सकता है. आत्मा अमर है. फिर भक्तो ने प्रश्न किये की हिंदुत्व की रक्षा के लिए आम नागरिक क्या करें इस प्रश्न का उत्तर महाराज जी ने सरल भाव मे दिये की हिन्दुत्व की रक्षा के लिए अब जागरूक होना होगा, कहा कि सभी हिन्दुओं को जातिगत तथा दलगत भावना से ऊपर उठकर सनातन धर्म की रक्षा एवं समाज व राष्ट्रहित के लिए एकता के साथ एकसूत्र में बंधना होगा. इसी तरह सभी भक्तों ने अपने-अपने प्रश्न किये और महाराज जी ने सभी भक्तों के प्रश्नों के उत्तर दिए.


इस कार्यक्रम में पु0उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,पु. विधायक रामपाल यादव, बीकेटी विधायक श्री योगेश शुक्ल , बीकेटी चैयरमैन श्री गप्पू सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता( प्रतिनिधि), बीरेन्द्र मिश्र अध्यक्ष -राम राज्य स्थापना महामंच,,शैलेन्द्र कुमार मिश्र-अध्यक्ष-बजरंगबली सामाजिक सेवा समिति ने धर्म के व्यख्यान को सुना और धारण करने का संकल्प लिया. अन्त में एम एल सी पवन सिंह चौहान ने आये हुए सभी अतिथियों को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया.