Surya Satta
सीतापुर

संदिग्धवस्था में घर के बाहर नाले में पड़ा मिला युवक का शव

 

सीतापुर। जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया. जब गांव के ही रहने वाले एक युवक का शव उसके घर के बाहर नाले में पड़ा मिला।ग्रामीणों के मुताबिक शव खून से लथ-पथ था।घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पिसावां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

पिसावां थाना क्षेत्र गांव कल्याणपुर में शुक्रवार सुबह गांव के रहने वाले द्रिगपाल(35) पुत्र भगवती प्रसाद का शव घर के बाहर नाले में पड़ा मिला।मौके पर घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई.जिसके कारण आसपास के गांव के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. मृतक की माँ शिवकली ने घटना की लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस को दी है, फिलहाल परिवारजनों का किसी भी प्रकार का कोई आरोप नही है।लेकिन ग्रामीणों की माने तो घटना कोई हादसा नही है,घटना एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है.

 

मृतक का चार दिन पूर्व जमीन बेचने को लेकर भाई से हुआ था झगड़ा

 

घटना को लेकर माँ शिवकली के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक कुछ दिन पूर्व मृतक द्रिगपाल के द्वारा सड़क के किनारे की जमीन को बेंच दिया था. इसी बात को उसके दूसरे बेटे कौशल किशोर से चार दिन पूर्व झगड़ा हुआ और इस दौरान एक दूसरे के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसकी लिखित शिकायत कौशल किशोर ने पिसावां पुलिस से की थी.

 

गुरुवार की दोपहर द्रिगपाल को थाने ले गई थी पिसावां पुलिस

 

चार दिन पूर्व भाई से साथ हुई मारपीट के मामले में भाई कौशल किशोर की शिकायत पर गुरुवार की दोपहर पिसावां पुलिस मृतक द्रिगपाल को थाने लेकर गई थी।पुलिस के मुताबिक शाम को द्रिगपाल को गांव के ही रहने वाले लाखन की सुपुर्दगी में लिखा पढ़ी करवाकर छोड़ दिया गया और शुक्रवार सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर नाले के किनारे खून से शराबोर मिलता है.

 

 हत्या व हादसे के बीच उलझी घटना

 

कल्याणपुर गांव में शुक्रवार की घटना किसी के गले नहीं उतर रही है एक ओर पुलिस को यह केवल एक हादसा प्रतीत हो रहा है वंही ग्रामीण इस घटना को कुछ अलग ही रूप से देख रही है।ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर लोग शराब के नशे में सड़क या नाली में गिरते गिराते रहते हैं लेकिन इस तरह से नही की उनकी मौत हो जाए, फिलहाल नाले में बहती खून की धार व ऊपरी पूरा शरीर खून से सराबोर कुछ अलग ही तरफ इशारा कर रहा है।ग्रामीण भी घटना में पिसावां पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page