एक ही पेड़ पर प्रेमी युगल के लटकते मिले शव
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर अन्तर्गत सदरपुर थाना क्षेत्र के गांव के बाहर एक निजी स्कूल के सामने खड़े पेड़ सेप्रेमी युगल के शव लटकते मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया.
सदरपुर थाना इलाके के दमुआ पुर गांव का है. जहां का रहने वाला रंजीत का गांव की ही रहने वाली संध्या से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका विरोध आए दिन उसके परिवार के लोग किया करते थे. आज सोमवार सुबह दोनों के शव गांव के बाहर एक निजी स्कूल के पास लगे बबूल के पेड़ में लटकते हुए पाये गए हैं. इतना ही नहीं दोनों ही प्रेमी युगल अलग-अलग समुदाय से थे. वहीं मृतक प्रेमी के जेब से पुलिस ने सिंदूर की डिब्बी भी बरामद की है.

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.