Surya Satta
सीतापुर

दलित महिला ने ग्राम प्रधान पर मारपीट छेड़छाड़ व गांव से खदेड़ने का लगाया आरोप  

 सीतापुर। थाना कमलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौरा कलां  मजरा मानपुर के ग्राम प्रधान देशराज यादव व प्रधान पुत्र भानू यादव के द्वारा दलित महिला के साथ चुनावी रंजिश के चलते मारपीट कर और गांव से खदेड़ देने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत  पीड़ित महिला थाना कमलापुर जा रही थी तभी प्रधान पुत्र भानू अपने कुछ साथियों को लेकर रास्ते में पीड़िता को रोक लिया और यदि थाने गई तो जान से मारने की धमकी दी.
पीड़ित महिला सुनीता का पति चंद्रबली मानपुर गांव में सड़क के किनारे एक मड़ैया डालकर करीब 28 वर्षों से पंचर की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.जिसे ग्राम प्रधान देशराज यादव पुत्र विश्राम भानु यादव पुत्र देशराज मनीष पुत्र सेवक आदि दबंगों ने पीड़ित मड़ैया तोड़ डाली जिसकी शिकायत पीड़िता के द्वारा थाना कमलापुर व अन्य उच्च अधिकारियों को की गई थी.
जिस बात को लेकर ग्राम प्रधान और उनके पुत्र आग बबूला हो गए और दलित महिला  घर पर धावा बोल दिया जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की और गांव भगा दिया. थाना कमलापुर पुलिस का पीड़ित दलित महिला प्रति ढुलमुल रवैया वही दबंग ग्राम प्रधान के प्रति पुलिस की दरियादिली प्रदेश सरकार की रामराज की नीति को पलीता दिखा रही है अब देखना यह है कि दलित पीड़िता को न्याय मिलेगा या इसी तरह कर दर की ठोकरें खाती रहेगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page