तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
सीतापुर। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताते चलें कि बहादुर लाल पुत्र स्वर्गीय महादेव प्रसाद उम्र 60 वर्ष निवासी मोहल्ला संत नगर पश्चिमी थाना सिधौली अपने किसी काम से साइकिल से महमूदाबाद चौराहे से पावर हाउस रोड की ओर जा रहा था. तभी कार पर्ल हॉस्पिटल के निकट बाड़ी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.