Surya Satta
सीतापुर

पंखे में उतरा करंट मां बेटे की हुई मौत

 

सीतापुर। कोतवाली मिश्रित क्षेत्र के खरगापुर गांव निवासी नंदराम कल मजदूरी करने अपनी दो बेटियों को लेकर लखनऊ गया था घर में नंदराम की पत्नी रीना देवी एक बेटी और 4 लड़कों के साथ रह रही थी आज घर के पड़ोस में हेमनाथ के पोते का मुंडन था रात्रि में नाच गाने का आयोजन था सभी ने रात भर नाच गाना देखा. सुबह अपने घर को आए मां रीना देवी बच्चों के लिए चाय बनाने लगी और वहां रखे पंखे को शिवम बंद करने लगा पंखे में करंट उतर रहा था.

शिवम बिजली की चपेट में गया मां ने देखा अपने बच्चे को बचाने दौड़ी मां भी बिजली के चपेट में आ गई जिसके चलते मां रीना देवी 35 वर्ष बेटा शिवम 10 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई कुछ देर बाद पड़ोस वाले घर में आए देखा दोनों पंखे मे चुपके पड़े थे यह घटना सुनकर सभी दौड़े और बिजली के तार को हटाया दोनों को अलग किया तब तक दोनों की जान जा चुकी थी.

मिश्रित एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी लेखपाल कानूनगो सहित कल्ली पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे शव को पीएम के लिए सीतापुर भेजा गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page