गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजित
सीतापुर। जनपद में 73वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को पूरे हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया. तदोपरांत राष्ट्रगान गायन एवं भारतीय गणतंत्र के संकल्प को दोहराया गया. जिलाधिकारी भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकानाएं देते हुये संविधान की विशेषताओं को विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि संविधान के मूल तत्वों ने यह सुनिश्चित किया कि आजादी के 75 वर्ष के उपरान्त भी हम अखण्ड हैं। भारत में अनेक विविधताओं, विभेदों एवं सामाजिक कुरीतियों के बावजूद अवसर की समता भी संविधान के माध्यम से ही सम्भव हो सकी है.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि हमनें हर क्षेत्र में विकास किया है और देश हर नागरिक अपने आपको इस देश के भविष्य के साथ जोड़ रहा है. लोकतंत्र में आम जनता का शासन है, बहुमत का शासन है और वह बहुमत कहीं विचलित न हो इसके लिये सवैधानिक व्यवस्था बनायी गयी है. संविधान ने जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया वह हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति, विचार, विकास की स्वतंत्रता है.

आज हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी उच्चतम पद पर जाने का सपना देख सकता और अपने प्रयासों से वह वहां तक पहुंच सकता है. समाज में हर व्यक्ति के लिये सीमाओं का निर्धारण भी संविधान ने किया है. कोई भी व्यक्ति, पद, संस्था अपने आप में सर्वोच्च नही है. यहां तक की ऐसा कानून जो संविधान के विपरीत है एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था ने बनाया गया है, उसे भी न्यायपालिका निरस्त कर सकती है. कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
शगणतंत्र दिवस परेड का हुआ भव्य आयोजन
26 जनवरी को 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर स्थित परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई. परेड में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों की टोलियां, आपात सेवा 112 की 02 पहिया व 04 पहिया पी.आर.वी., श्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस, महिला स्वाट टीम, मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं. पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर0पी0 सिंह द्वारा परेड की सलामी लेने के पश्चात् पुलिस कर्मियों को शपथ दिलायी गई. मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड कमाण्डर सहित परेड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टोलियों के टोली कमाण्डरों को सम्मानित किया गया.

इसके उपरान्त जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज, जनपद न्यायाधीश महोदय सीतापुर कुलदीप कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा सीतापुर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी एवम् समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया.
इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस पर जनपद में नियुक्त निम्न पुलिस अधिकारियों/कर्मचारी को मुख्यालय द्वारा प्राप्त पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, नरेंद्र प्रताप सिंह (स्वर्ण शौर्य)
उपनिरीक्षक अवधराज सिंह सेंगर, थानाध्यक्ष रामपुरकलां (रजत शौर्य)
सराहनीय सेवा से सम्मानित
निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह
उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह
उपनिरीक्षक युगल किशोर सिंह
मुख्य आरक्षी मोहम्मद सलीम खां