Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

संजय निषाद का विवादास्पद बयान, बोले राम दशरथ के नहीं बल्कि श्रृंगी ऋषि के थे पुत्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया और विधान परिषद सदस्य संजय निषाद(Member of Legislative Council Sanjay Nishad) ने दावा किया है कि भगवान राम(lord ram) राजा दशरथ के नहीं बल्कि श्रृंगी ऋषि निषाद के पुत्र थे. विपक्ष ने इस बयान पर भाजपा से रुख स्पष्ट करने की मांग की है.

संजय निषाद ने बीते रविवार को प्रयागराज में दिया था बिवादस्पद बयान

निषाद ने बीते रविवार को प्रयागराज में बिवादस्पद बयान दिया था उन्होंने कहा था कि ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम का जन्म उनकी मां को खीर खिलाने के बाद हुआ. वास्तव में ऐसा नहीं होता. इसलिये कहा जाता है कि राम दशरथ के तथाकथित पुत्र हैं और असल में वह श्रृंगी ऋषि निषाद के पुत्र थे.
उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से इतर, भगवान राम को लेकर निषाद की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा, निषाद ने मुझे भी बहुत कुछ बोला है. उनकी पार्टी राजग का हिस्सा है, वह हमारे अच्छे सहयोगी हैं और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा के मछुआरा प्रकोष्ठ की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम होगा. जिसमें अपना दल, निषाद पार्टी के नेता भी शामिल होंगे.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस बयान के बारे में जानकारी नहीं है.

ओवैसी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से निषाद के इस बयान पर स्पष्टीकरण देने की मांग की

इस बीच, विपक्ष ने निषाद के इस बयान पर भाजपा को घेरने की कोशिश करते हुए सवाल किया कि क्या वह इस बयान से सहमत है? ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा से तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से निषाद के इस बयान पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा कि निषाद अगर भाजपा से हाथ मिलाने के बाद ऐसी बात करते हैं तो भाजपा से पूछा जाना चाहिये कि उसका इस पर क्या रुख है. उन्होंने कहा, भाजपा के साथ आते ही निषाद राम रहीम की बात करने लगे. निषाद अब एमएलसी हो गये हैं, उन्हें अब गम्भीर मुद्दों पर बात करनी चााहिये.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page