Surya Satta
सीतापुर

प्रतियोगियों को व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में नहीं लेना चाहिए एडमीशन : पूर्व प्रोफेसर लबशना  

 

सीतापुर। सफलता का रास्ता संघर्ष के पथरीले नुकीले मुसीबत रूपी पत्थरों से होकर गुजरता है इसलिए संघर्ष पथ पर कभी भी परेशानियों से विचलित नहीं होना चाहिए तभी लक्ष्य हासिल होगा यह बात मिशन आईएस प्रतियोगी संस्थान का भव्य उद्घाटन करते हुए लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकेडमी (लबशना) मसूरी के पूर्व प्राध्यापक डॉक्टर गंगा प्रसाद शर्मा गुणशेखर ने सिधौली में कहीं. उन्होंने आगे कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है बल्कि लगातार अनुशासन से श्रम करने पर मंजिल जरूर मिलती है.

गुणवत्ता परक किताबों और गुरुओं से ज्ञान प्राप्त करना चाहिए प्रतियोगियों को कभी भी व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में एडमीशन नहीं लेना चाहिए. मिशन आई ए एस संस्थान लगातार उन्नत करें यही हमारी शुभकामनाएँ है. रेलवे अधिकारी देवेश कुमार सिंह ने प्रतियोगियों को तमाम अच्छी-अच्छी बातें बता कर सफलता के लिए प्रोत्साहित किया. आर डी वर्मा ने कहा सिधौली को शिक्षा का हब बनाना है. सचिन के शैक्षिक संकल्प को बल मिले. मेरा पूरा सहयोग है. संस्थान के निदेशक सचिन सिंह ने कहा कि सिधौली जैसे कस्बे में प्रतियोगिता का माहौल बना कर आई ए एस पैदा करने का संकल्प लेता हूँ.

सुनीता देवी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र कश्यप निडर’ ने करते हुए कहा कि जज्बा ही किसी इंसान को बड़ा बनाता है.
इस मौके पर देवेंद्र सिंह, राम औतार यादव, मान सिंह, गौरव कटियार, डॉ. इलियास, खुशबू शाक्या, महक, हरिओम शुक्ला, रजत त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page