Surya Satta
सीतापुर

सीतापुर की कई ग्राम पंचायतों में पानी की टंकियों का निर्माण कार्य प्रारंभ

सीतापुर। देश की रचना में बहुत बड़ी भागीदारी रखने वाली टेलीहैंडलर कंपनी मैनिटो ग्रुप जो कंस्ट्रक्शन संबंधी लगभग सभी बड़ी मशीनरी  बनाकर देश की उन्नति में साथ निभाती है. कंपनी का आउटलेट अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी खुल गया है. कंपनी ने अपने ग्राहक पहलवान ट्रेडर्स के नए वर्कशॉप के उद्घाटन के मौके पर टेली हैंडलर मशीन की पहली चाबी पहलवान ट्रेडर्स जैसी बड़ी दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी.
पहलवान ट्रेडर्स इस कंपनी के साथ वर्षों से जुड़े हुए हैं,और कई मशीनों का सौदा कर चुके हैं। मैनिटो कंपनी देश विदेश में बड़ी से बड़ी कंस्ट्रक्शन मशीनों का निर्माण करती है. इसका आउटलेट लखनऊ में खुल जाने से कंस्ट्रक्शन कंपनियों को बहुत फायदा होगा. कंपनी के सेल्स मैनेजर वेद प्रकाश शर्मा ने चाभी और शील्ड से सम्मानित करते हुऐ मशीनों के बारे मे विस्तार से बताया, और साथ ही अब ग्राहकों को मशीनों के कलपुर्जे के लिए दिल्ली या किसी और बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा. मशीनों की रिपेयरिंग भी यहां आसानी से हो जाएगी. इस मौके पर कंपनी के सर्विस मैनेजर आशीष कुमार, पहलवान ट्रेडर्स के मालिक कैलाश सिंह यादव, अन्नु यादव, विवेक सिंह ,विनोद, जिम्मी , अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page