काग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, 61 में से 24 महिलाओं के नाम शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022(Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी(Congress Party) ने रविवार को चौथी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस द्वारा जारी की गई चौथी सूची में 61 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. 61 उम्मीदवारों में 24 महिला प्रत्याशी के नाम शामिल है.
कांग्रेस द्वारा जारी की गई चौथी सूची में जाने किन उम्मीदवारों के है नाम

कांग्रेस पार्टी ने हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह, कासगंज से कुलदीप पांडेय, किशनी से डॉक्टर विनय नारायण सिंह, विशालपुर से शिखा पांडेय, बलिया से रिशाल अहमद, निघासन से अटल शुक्ला, गोला गोकरण नाथ से प्रहलाद पटेल, श्रीनगर से चांदनी, धौराहरा से जितेंद्र देवी, लखीमपुर से डॉक्टर रविशंकर त्रिवेदी, कस्ता से राधेश्याम भार्गव, बिसवां से वंदना भार्गव, सेवता से विजय नाथ अवस्थी, बिलग्राम मल्लावां से सुभाष पाल, संडीला से मोहम्मद हनीफ उर्फ बबलू घोसी, भगवंत नगर से जंग बहादुर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया.

इसी तरह मलिहाबाद से रामकरण पासी, हरचंदपुर से सुरेंद्र विक्रम सिंह, सरेनी से सुधा द्विवेदी, गौरीगंज से मोहम्मद फतेह बहादुर, सुल्तानपुर से फिरोज अहमद खान, कायमगंज से शकुंतला देवी, अमृतपुर से शुभम तिवारी, भोजपुर से अर्चना राठौर, छिबरामऊ से विजय कुमार मिश्रा, कन्नौज से विनीता देवी, इटावा से मोहम्मद राशिद, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, सीतामऊ से हाजी सोहेल अहमद, घाटमपुर से राजनारायण कुरील, माधवगढ़ से सिद्धार्थ, बबीना से चंद्रशेखर तिवारी, झांसी नगर से राहुल रिछारिया, ललितपुर से बलवंत एस. लोधी, महरौनी से बृजलाल खावरी, हमीरपुर से राजकुमारी को उम्मीदवार बनाया है.
राठ से कमलेश कुमार सीवास, बबेरू से गजेंद्र सिंह पटेल, नरैनी से पवन देवी कोरी, बांदा से लक्ष्मी नारायण गुप्ता, आयशा विधानसभा सीट से हेमलता पटेल, खागा से ओमप्रकाश गिहार, रानीगंज से मौलाना अब्दुल वाहिद, प्रतापपुर से संजय तिवारी, अयोध्या से रीता मौर्या, बहराइच से जयप्रकाश मिश्रा, कैसरगंज से गीता सिंह, तरबगंज से सविता पांडेय, मानकपुर से कमला सिसोदिया, कैप्टनगंज से अंबिका सिंह, खलीलाबाद से सबीहा खातून, खागा से अमरिंदर मल, सलेमपुर से दुलारी देवी, मऊ से मानवेंद्र बहादुर सिंह, रसड़ा से ओमलता, सिकंदरपुर से बृजेश सिंह, बैरिया से सोनम बिंद, बदलापुर से आरती सिंह, मड़िहान से गीता देवी, घोरावल से विदेश्वरी सिंह राठौर, दुद्धी से बसंती पनिका प्रत्याशी बनाई गई हैं.
बदले गए दो प्रत्याशी
वहीं कांग्रेस पार्टी ने दो प्रत्याशी बदले हैं. इनमें हाथरस से सरोज देवी की जगह कुलदीप कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा सीतापुर जनपद की बिसवां विधानसभा क्षेत्र से अभिनव भार्गव की जगह उनकी मां वंदना भार्गव को मैदान में उतारा गया है. अभिनव भार्गव पर अपराधी होने के आरोप लग रहे थे.