अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
लखनऊ। गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी(Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेसियों ने जीपीओ से लेकर विधान भवन तक पैदल कूच करते हुए अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग(demand for dismissal) की. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू(Congress state president Ajay Kumar Lallu) नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, नेता विधान परिषद दीपक सिंह और विधायक नरेश सैनी मौजूद रहे.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी गुरुवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, नेता विधान परिषद दीपक सिंह और विधायक नरेश सैनी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा से विधान भवन तक पैदल कूच किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का किया था ऐलान
कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी की बर्खास्तगी की मांग कर रही है, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई न किए जाने को लेकर कांग्रेस के नेता काफी नाराज हैं. गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था और लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे.
कांग्रेसियों की जिद के आगे पुलिस की एक भी न चली
जीपीओ से जैसे ही वे विधान भवन तक पैदल कूच करने के लिए बढ़े वैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेसियों की जिद के आगे पुलिस की एक भी न चली. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा और नेता विधान परिषद दीपक सिंह से तीखी झड़प भी हुई. कार्यकर्ताओं से पुलिस के बर्ताव से नाराज एमएलसी दीपक सिंह ने साफ तौर पर पुलिस की इस कार्यशैली पर सख्त नाराजगी भी जाहिर की.
मंत्री को बचाने में जुटी हुई है केन्द्र सरकार: आराधना मिश्रा
इस दौरान नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी और यह एसआईटी की जांच में तय हो गया है. बावजूद इसके केंद्र सरकार अभी तक अपने इस मंत्री को बचाने में जुटी हुई है. कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार से मांग कर रही है. कि अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए. जब तक मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने आज प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्यशैली की कड़ी निंदा भी की. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल भी सही नहीं हुआ.
आज प्रदेश भर में किया जा रहा है आंदोलन: आंदोलन
कांग्रेस के नेता विधान परिषद दीपक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को हरहाल में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करना चाहिए. लेकिन अभी तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस शुरू से ही मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करती रही है और उसी क्रम में कल भी विधान भवन पर प्रदर्शन किया गया था और आज भी प्रदर्शन किया जा रहा है. जब तक सरकार अपने इस मंत्री पर कार्रवाई नहीं करती है तब तक कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरती रहेगी, आंदोलन करती रहेगी. आज प्रदेश भर में आंदोलन किया जा रहा है. विधान भवन तक कूच करने के दौरान पुलिस से हुई नोकझोंक पर एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि जिस तरह प्रदेश का मुखिया अलोकतांत्रिक है. वैसे ही उसकी पुलिस भी अलोकतांत्रिक है. पुलिस का रवैया बिल्कुल भी सही नहीं है. कांग्रेस पार्टी पुलिस की इस कार्यशैली की कड़ी भर्त्सना करती है.
दरअसल, लखीमपुर खीरी में पत्रकारों ने जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से एसआईटी जांच के बाद बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का मुकदमा चलने का सवाल पूछा तो वह भड़क उठे. उन्होंने पत्रकारों से अभद्रता कर डाली. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक पत्रकार का तो मंत्री जी ने मोबाइल तक छीन लिया साथ ही वीडियो डिलीट कराने का दबाव बनाने लगे. साथ ही मंत्री गुस्से में पत्रकारों से कहने लगे क्या पूछना चाहते हो…पूछो. लखीमपुरी खीरी कांड के आरोपी बेटे को वे निर्दोष बताते रहे.
पत्रकार से क्या बोले थे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी
अरे फोन बंद कर बे…दिमाग खराब है. पूछो…हां पूछो…चार्जशीट लग गई है…एसआईटी ने लगाई है….जाओ उसी से पूछो न. ऐसे..यही तुम्हारे मीडिया वाले हैं न….एक निर्दोष आदमी को फंसाया…शर्म नहीं आती है… देखिए कितने गंदे लोग है…अस्पताल है ये सब नहीं दिखाई नहीं दे रहा है…ये नहीं दिखाई दे रहा है…ये नहीं दिखाई दे रहा है. क्या पूछना चाहते हो…क्या जानना चाहते हो… क्या पूछना चाहते हो…क्या जानना चाहते हो…एसआईटी से नहीं पूछ पाए, कहीं गुस्से की यह वजह तो नहीं.
लखीमपुर खीरी कांड को लेकर एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी. एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा.