Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

कांग्रेस पार्टी ने अभिनव राजा भार्गव को बिसवां विधानसभा 149 का दावेदार किया घोषित

सीतापुर। कांग्रेस पार्टी(Congress Party) ने सीतापुर जिले की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे है सीतापुर सदर विधानसभा सीटे से शमीना शफीक व बिसवां विधानसभा सीट से अभिनव राजा भार्गव(Abhinav Raja Bhargava from Biswan assembly seat) पुत्र अशोक कुमार भार्गव को अपना प्रत्याशी बनाया है अभिनव राजा भार्गव की माता का नाम वंदना भार्गव है.
उनके बड़े पापा रामकुमार भार्गव सन 1984 में कांग्रेस के टिकट पर बिसवां विधानसभा से चुनाव जीते थे. अभिनव राजा भार्गव ने सन 2012 से राजनितिक सफ़र की शुरुआत की एवं बिसवां विधानसभा से पीस पार्टी के टिकट पर किस्मत अजमाई. लेकिन उन्हें मात्र 10 हजार वोटो से संतुष्ट करना पड़ा.
अभिनव राजा भार्गव ने बताया उनकी पत्नी राधिका भार्गव है उनसे दो बेटे कुंवर अभ्युदय व कुंवर अभिराज व एक बेटी अवंतिका है सभी पढाई कर रहे हैं. अभिनव राजा भार्गव हाई स्कूल तक लखनऊ के एक स्कूल से पढाई की.

अभिनव राजा भार्गव राजनीति में आने से पूर्व भी करते रहे है सामाजिक कार्य

अभिनव राजा भार्गव कहते हैं कि उनका राजनीति में आने का मकसद सिर्फ इतना ही है कि अगर मौका मिल गया तो क्षेत्र के पिछड़े पन को दूर करने का प्रयास करूँगा क्योंकि सीतापुर उनका पैतृक जिला है और राजधानी से मात्र 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित होने के बाद भी आज पिछड़ा है. राजनीति में आने से पूर्व भी वो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य रहे थे. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन का कार्य भी करते है.

किसी पार्टी की बात नहीं करता मैं सिर्फ जनता की बात करता: अभिनव राजा भार्गव

 गुरूवार को कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधानसभा बिसवां से टिकट देकर चुनावी महासंग्राम में उतारा है. राजा भार्गव कहते हैं कि मैं किसी पार्टी की बात नहीं करता मैं सिर्फ जनता की बात करता हूँ. सामाजिक कार्यों की बात करता हूँ बिसवां को अपना मानता हूँ यहाँ की अवाम को अपना मानता हूँ इसलिए अवाम के बीच आया हूँ.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page