Surya Satta
सीतापुर

कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह ने थामा बीजेपी का दामन  

सीतापुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेंद्र सिंह(Senior Congress leader Yogendra Singh) सीतापुर भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा(BJP District President Achin Mehrotra) की मौजूदगी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(BJP) में शामिल हो गए. सोमवार को जिले के संदना स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान (MLC candidate Pawan Singh Chauhan) के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया.
योगेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा कांग्रेस पार्टी में 38 वर्षों का साथ रहा है. मैंने ये महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया है. आज सवाल ये नहीं है कि मैं किस पार्टी को छोड़कर आ रहा हूं बल्कि सवाल ये है कि मैं किस पार्टी में जा रहा हूं और क्यों जा रहा हूं. ‘उन्‍होंने कहा कि मैंने पिछले कई सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई सही मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो बीजेपी है. बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है.
और उन्होंने ने कहा कि मैंने महसूस किया कि अगर आप अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकते या उनके लिए काम नहीं कर सकते तो पार्टी में रहने की क्या प्रासंगिकता है. मैं कांग्रेस के उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे 38 सालों तक आशीर्वाद दिया, लेकिन अब मैं एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा.
 सीतापुर जनपद अन्तर्गत विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के तेरवा गांव निवासी योगेंद्र सिंह के राजनैतिक करियर की सुरूआत छात्र नेता के रूप में हुई. और उन्होंने 1984 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. कांग्रेस पार्टी में उन्होंने ने 38 वर्षों तक पूरी इमानदारी के साथ काम किया.
कई महत्वपूर्ण पदो रहकर पार्टी के लिए किया कार्य
●प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस कमेटी
●प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी
 ●यूपी कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव,
 ●सीतापुर जेल विजिटर,
●गोंदलामऊ प्रखंड अध्यक्ष युवा कमेटी, 1984-87
●वायस प्रेसिडेंट N.S.U.I सीतापुर, सन 1987-88
●जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी, सन 1989-90
●जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी, सन 1990-97

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, मिश्रिख सांसद अशोक रावत, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान, रामगोपाल अवस्थी, अजय भार्गव सहित भारी संख्या में प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page