मेरिट के आधार पर चयन न होने की शिकायत, डीएम और सीएम से मांगा न्याय
सीतापुर। विकास खंड कुचलाई की दिव्यांग महिला आरती सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन में अनियमितता का मामला उठाया है। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आरती सिंह ने 27 मार्च को जिलाधिकारी की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए उनका आवेदन सभी औपचारिकताओं को पूरा करता था। लेकिन चयन प्रक्रिया में शासन के निर्धारित मापदंडों की अनदेखी की गई।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्यकत्रियों का चयन मनमाने तरीके से किया गया है। उन्होंने मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया कराने की मांग की है। अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच करें और नियमानुसार कार्रवाई करें।