Surya Satta
सीतापुर

सीओ सिटी ने जागरण संवाददाता के घर जाकर मांगी माफी 

सीतापुर:  23 नवंबर 2022 को अपराह्न 1:30 पर डीजे कालेज चौराहे के निकट एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार एक खड्ड में जाकर गिर गई थी. जिसमें कार चालक शिक्षक/ पत्रकार अरुण कुमार उनके पुत्र अभ्युदित बैठे हुए थे कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी जिससे कि उसकी चपेट में आए 2 मजदूर हल्के से चोटिल हो गए थे. जिनका इलाज श्री मिश्र के द्वारा करा दिया गया है तथा इनको दिन के हिसाब से दैनिक मजदूरी दी जा रही है.
घटना के समय उसी दौरान मौके पर मौजूद सीओ सिटी के द्वारा शिक्षक/ पत्रकार से अभद्रता की गई थी जिसका वीडियो वायरल होने पर पूरे देश में पत्रकार शिक्षक समाजसेवी काफी रोष में आ गए थे. पुलिस विभाग के सीओ के द्वारा जागरण प्रकाशन पत्रकारों से मिलने के उपरांत सीओ आज पत्रकार अरुण कुमार मिश्र के घर पहुंचे वहां पर उनके परिवार जनों व परिजनों के बीच  पहुंचकर उन्होंने अपने व्यवहार पर खेद जताते हुए माफी मांगी तथा कहा कि दुर्घटना के बाद वह पत्रकार अरुण मिश्र को गाड़ी में इसलिए भेज रहे थे ताकि आक्रोशित भीड़ उनके साथ कुछ गलत ना कर बैठे तथा परिचय ना होने के कारण ऐसा हुआ.लेकिन मेरा व्यवहार गलत नहीं था ना मेरा आचरण गलत है.
 इस संबंध में शिक्षक अरुण मिश्र ने बताया कि घटनाएं दुर्घटनाएं यह जीवन का हिस्सा है परंतु मानवता की दृष्टि से समाधान ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है साधन है यदि किसी भी घटना को निर्णय की दृष्टि से देखा जाएगा तो एक तो हताश होगा है इसलिए घटना का समाधान हो गया है. खुशी की बात है भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो हम सभी को सीख लेनी चाहिए इस अवसर पर शिक्षक की पत्नी पूर्णिमा मिश्रा बेटी अर्जिता मिश्रा पुत्र अभ्युदित मिश्र शिक्षक भाई अरविंद मिश्र दिनेश मिश्रा बृजेश मिश्र प्रभात मिश्र देवेंद्र मिश्र अयोध्या प्रसाद मिश्र शैलेंद्र तिवारी पूर्व सभासद राकेश गुप्ता राहुल हिमांशु मिश्रा अवधेश मिश्रा सोमेन तिवारी आराधना मिश्रा रेखा मिश्रा माला मिश्रा बृजेश मिश्र बलराम कृष्ण पांड आनंद अवस्थी जयमल सिंह अंकित गुप्ता ज्योति कुमार धीरज शुक्ला लक्ष्मण जायसवाल आदि मौके पर मौजूद थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page