Surya Satta
अयोध्याउत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने किया रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन

 

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे. यहां सबसे पहले वे हनुमानगढ़ी गए और संकट मोचन के दर्शन किये. यहां से राम जन्मभूमि जाकर उन्होंने रामलला के दर्शन, पूजन-अर्चन व आरती किया.

 

विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा

 

मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति के बारे में जाना. इसके बाद सीएम टेढ़ी बाजार पहुंचे और यहां बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग व निर्माणाधीन दुकानों का निरीक्षण किया.

 

40 दिन में चौथी बार किया रामलला का दर्शन

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 40 दिन में तीसरी बार अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन किया. इसके पहले 19 अक्टूबर को दीपोत्सव की तैयारी जानने मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचे थे. इस दिन उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन किया.

इसके उपरांत 23 अक्टूबर को दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी उन्होंने दर्शन किया था. 24 को पुनः मुख्यमंत्री ने रामलला और हनुमानगढ़ी में शीश झुकाकर सुख-समृद्धि की कामना की थी. इसके उपरांत रविवार (27 नवम्बर) को गोरक्षपीठाधीश्वर ने अयोध्या पहुंचने के दौरान दर्शन किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page