Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीएम योगी ने की राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रशंसा

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के संयुक्त अभिभाषण को बताया प्रेरक

सीएम बोले- राष्ट्रपति का अभिभाषण नए भारत की आकांक्षाओं की सिद्धि के संकल्पों से भरा हुआ

पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में एनडीए सरकार ने 140 करोड़ देशवासियों के जीवन में नया सवेरा लाने का प्रयास किया: योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संसद के दोनों सदनों में दिए गए संयुक्त अभिभाषण की प्रशंसा करते हुए इसे विकसित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते नए भारत की आकांक्षाओं की सिद्धि के संकल्पों से भरा हुआ करार दिया। इस प्रेरक अभिभाषण के लिए सीएम योगी ने राष्ट्रपति का अभिवादन भी किया।

 

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “मा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज संसद के दोनों सदनों में दिया गया संयुक्त अभिभाषण ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में बढ़ चले ‘नए भारत’ की आकांक्षाओं और अभिलाषाओं की सिद्धि के संकल्पों से भरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी और विजनरी नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में एनडीए की सरकार ने विकास व विरासत के मंत्र के साथ 140 करोड़ देश वासियों के जीवन में नया सवेरा लाने का अद्भुत प्रयास किया है। माननीय राष्ट्रपति जी के प्रेरक अभिभाषण के लिए उनका हार्दिक अभिनंदन।

 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने सबसे पहले आम चुनाव के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी। दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पूर्वोत्तर में हुई हिंसा से लेकर 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई गई इमरजेंसी समेत कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page