मां विंध्यवासिनी के दरबार में सीएम योगी ने टेका मत्था
मंदिर में विराजमान महाकाली, महालक्ष्मी और महादेव का भी मुख्यमंत्री ने किया दर्शन पूजन
एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां के निधन पर उनके घर जाकर सीएम ने जताया शोक
मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विंध्यवासिनी माता के धाम में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. सीएम योगी ने यहां लक्ष्मी स्वरूपा माता विंध्यवासिनी का श्रीसूक्त के मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की. माता का विधि-विधान से दर्शन पूजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में विराजमान ऊर्ध्वमुखी महाकाली, महालक्ष्मी और महादेव के मंदिरों में भी शीश नवाया. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद सीएम योगी ने यहां निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके पैतृक आवास पहुंचे. उन्होंने जल शक्ति मंत्री से बात कर उन्हें सांत्वना दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर दो बजकर तीस मिनट पर जमालपुर के देवकली इंटर कॉलेज में उतरा. वहां से वे सड़क मार्ग से ओडी गांव स्थित कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह के आवास पर पहुंचे.