Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीतिसीतापुर

CM योगी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला कहा, सपा के बबुआ अपनी जेब में लेकर फिर रहे है बोतल

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार को सीतापुर जनपद के लहरपुर तहसील क्षेत्र के अकबरपुर ग्राम पंचायत स्थित सूरजकुंड मंदिर(Surajkund Temple) परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 116 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. जिसमें आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड लखनऊ की 10.21 करोड़ रूपये लागत की 1 परियोजना (राजकीय महिला महाविद्यालय, सीतापुर) का लोकार्पण, जिला पंचायत सीतापुर की 13.84 करोड़ रूपये लागत की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण, जिला पंचायत सीतापुर की 3.51 करोड़ रूपये लागत की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं जल निगम (ग्रामीण) की 89.28 करोड़ रूपये लागत की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

यूपी सीएम ने जन विश्वास यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कन्नौज में इत्र व्यवसाई के यहां मिले रुपयों को लेकर सपा पर हमला बोलते हुए कहा की 3 दिन से नोट देने जा रहे हैं और गिनते गिनते सभी अधिकारी थक गए हैं तो समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं. अब उनको अपना असली चेहरा जनता के सामने नहीं दिखाई दे रहा है. तो स्वीडन में बनी बोतल जेब में रखकर एक नई नौटंकी करते दिखाई दे रहे हैं. अब समझ आया होगा कि बुआ और बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे.  क्योंकि प्रदेश को लूट कर इन लोगों ने अपने घरों की दीवारों में नोटों को कैद करके रखा था और इनको भय था कि अगर मोदी जी इन नोटों को चलन से दूर कर देंगे तो यह लोग अपने हाथ पर कटोरा लेकर घूमते रहेंगे.

सीएम योगी ने हमला बोलते हुए कहा कि शौचालय का पैसा पहले कहां चला जाता था. बिजली का पैसा कहां चला जाता था. मैंने सुना था पुराणों में भी और धार्मिक ग्रंथों में भी हैं की देवी लक्ष्मी दीपावली के दिन दीपोत्सव के साथ आती है लेकिन इन पापियों ने तो दीवारों में बंद करके रखा है. देखा आपने समाजवादी पार्टी के नेताओं को इनके घरों में दीवारों से देवी लक्ष्मी निकलने लगी.

सीएम योगी बोले की आपने इनके कारनामों को देखा होगा. यह लोग गरीब को योजनाओं से वंचित ही नहीं करते थे बल्कि गरीब को आज जहां फ्री में राशन की सुविधा दी जा रही है. तो इस राशन की सुविधा को भी यह हजम कर जाते थे. आज हर गरीब को फ्री में राशन मिल रहा है. अगर सपा की सरकार होती तो चाचा और भतीजे में लूट मच गई होती और यह गरीब देखता रह जाता। गरीब को पहले सुविधा का लाभ नहीं मिलता था.

 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page