CM योगी ने किया शीतकालीन अवकाश का ऐलान, 14 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद
लखनऊ। बढ़ती ठंड के साथ उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने बड़ा फैसला(big decision) लिया है. उत्तर प्रदेश में आठवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद(All schools up to class VIII closed till January 14) करने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह आदेश जारी कर सभी जिला अफसरों को भेज दिया गया है. नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बढ़ती ठंड के चलते सीएम योगी ने लिया फैसला
पिछले कुछ दिनों के दौरान देश में शीतलहर और तेज हवा काफी ज्यादा चल रही है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई हैं। अब सुबह और शाम के अलावा दोपहर के समय भी ठंडा मौसम होता है. जिसकी वजह से बच्चों को सर्दी लगने के कारण तबीयत खराब होने का डर लगा रहता है। इन सभी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है.
14 जनवरी तक आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर 2021 से लेकर 14 जनवरी 2022 तक उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने पहली बार शासन स्तर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर दिया गया है. अब जिला स्तर से स्कूलों को जानकारी दी जा रही है.