स्वच्छता समाज के लिए है नूतन बरदान : उप निदेशक पर्यावरण अध्ययन केन्द्र भारत
सीतापुर। सिधौली तहसील क्षेत्र के कस्बा बाड़ी में स्थित ऐम एजुकेशनल ग्रुप के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तत्वाधान में एक स्वच्छता संगोष्ठी का किया गया. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण उपनिदेशक क्षेत्रीय नगर नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ भारत सरकार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है जिससे मस्तिष्क भी स्वास्थ्य रहता है.
आगे उन्होंने 3 आर पॉलिसी जोकि कूड़े को रिड्यूस , रीयूज, एवं री साइकिल करने से संबंधित है. उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता समाज के लिए नूतन बरदान है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मधु नारायण- प्राचार्य कैरियर कान्वेंट गर्ल्स कॉलेज लखनऊ ने बताया विद्यालय का स्वच्छ माहौल विद्यार्थियों के मस्तिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास में सहायक होता है बच्चों को खाना खाने के पहले शौच जाने के बाद इस तरह से हैंड वॉश करना अति आवश्यक होता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट एम. एस. फ़रीदी ने बताया स्वच्छता एक अच्छी आदत है.
जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है. हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है, जैसे रोज नहाना, स्वच्छ कपड़े पहनना, दांतों की सफाई करना, नाखून काटना, आदि. इसके लिए हमें प्रतिदिन सुबह जैसे ही हम सोकर उठते हैं, अपने दांतों को साफ करना चाहिए। इस मौके पर संस्था डायरेक्टर तारिक सिद्दीकी, कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर प्रजापति, संतोष कुमार, कमलेश कुमार,काज़ी जामी, रुबीना, अर्चना पटेल ,सौम्या यादव , वंदना विश्वकर्मा, सपना डे , प्रतिभा अग्निहोत्री, प्राची अवस्थी, वर्तिका श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे.