Surya Satta
उत्तर प्रदेश

सीएचओ को एएमएस के माध्यम से दर्ज करानी होगी अपनी उपस्थिति

 

सीतापुर। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को अब अटेंडेन्स मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिख इस नवीन व्यवस्था को तत्काल लागू कराने के निर्देश दिए हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मधु गैरोला ने बताया कि इस संबंध में सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में कार्यरत सभी सभी सीएचओ को एएमएस के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी बताया कि सीएचओ की ड्यूटी सुबह 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक की है। साथ ही उन्हें उपकेंद्र स्तर पर ही रात्रि विश्राम भी करना है.

उन्होंने बताया कि पूर्व से मौजूद इस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं. लोगों को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के बाशिंदों को उनके घर के समीप गुणवत्तापरक प्रत्येक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ की तैनाती की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले के 338 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मे से 242 सेंटर पर सीएचओ तैनात हैं.

 

सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को डिजिटलाइज किये जाने के लिए एएमएस एप्लीकेशन को विकसित किया गया है जिसके क्रम में सीएचओ की उपस्थिति डिजिटलाइज की गई है. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) द्वारा इस एप पर सभी सीएचओ के मोबाइल नम्बर को रजिस्टर्ड किया गया है.

यह होगी पूरी प्रक्रिया

डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) रिजवानुल हक ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में संबंधित व्यक्ति के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लाग-इन करते हुए एप्लीकेशन के जरिये उपस्थिति दर्ज की जाएगी. इसके लिए राज्य स्तर से सभी को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. जिले के सभी केंद्रों के अक्षांश और देशांतर इस एप पर पंजीकृत हैं, ऐसे में संबंधित सीएचओ द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंच कर ही दर्ज की जाएगी. इसके अलावा यदि किसी अन्य जगह से उपस्थिति दर्ज की गई तो संबंधित सीएचओ के खिलाफ संविदा कर्मी नियमावली के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. इस एप पर दर्ज की गई उपस्थिति की मॉनिटरिंग समय-समय पर राज्य और जनपद स्तर पर की जाएगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page