एसडीएन कंप्यूटर कोचिंग कंदुनी में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
सीतापुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन के अवसर पर एसडीएन कंप्यूटर कोचिंग में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया गया संस्था संचालक मोहित कुमार ने सर्वप्रथम जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया
और बताया कि आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे.
जिस तरह से हम उन्हें बड़ा करेंगे, वह देश का भविष्य तय करेगा. तथा बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के बारे में जानकारी दी इस मौके पर बच्चों ने चाचा नेहरू की याद कर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया तथा बच्चों ने केक काटकर पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्मदिन एवं बाल दिवस को मस्ती के साथ मनाया.
इस दौरान संस्थान के द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपहार वितरित किए गए इस अवसर पर शिवांक सिंह यादव विष्णु कुमार यादव सौरभ कुमार निखिल सिंह विनीत कुमार प्रदीप दीक्षित छबी मिश्रा पूजा पाल शांती यादव पायल तिवारी अनामिका शुक्ला तरन्नुम बानो अंजू राज और क्षेत्र के कुछ सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे.