Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

बढ़ती ठण्ड के बीच मुख्यमंत्री का निर्देश, जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध हों रैन बसेरे

 

लखनऊ : प्रदेश में तेजी से बढ़ते ठण्ड के मौसम के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी जिलाधिकारियों को निराश्रितों व बुजुर्गों, यात्रियों सहित आम जनजीवन की सुरक्षा और सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

 

 उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश

◆ निराश्रित, जरूरतमंद लोगों को वितरित किये जाने के लिए सभी जिलाधिकारी गण कंबलों की खरीद समय से पूर्ण कर लें. कंबल गुणवत्तापरक हों, उनकी मूल्य में एकरूपता सुनिश्चित की जानी चाहिए.

◆ ठंड से बचाव के लिए कंबल आदि सामग्री की खरीद में स्थानीय उत्पादकों/बुनकरों/व्यापारियों को वरीयता दी जानी चाहिए. इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है, तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए.

◆ प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि कंबल आदि राहत सामग्री का वितरण स्थानीय सांसद/विधायक/स्थानीय निकाय चेयरमैन आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा ही किया जाएगा. उक्त अवसर पर प्रशासन के अधिकारी सहायतार्थ उपस्थित रहेंगे.

◆ रैन बसेरे क्रियाशील होने चाहिए. जिलाधिकारीगण स्वयं रैन बसेरों की व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें. जहां आवश्यकता हो सुधार कराएं. ठंढक के मौसम में सड़क पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ नजर न आए. हर जरूरतमंद को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध हो.

◆ सभी रैन बसेरों में की साफ-सफाई, सैनीटाइजेशन कराई जाए। रैन बसेरों में बिस्तर आदि के प्रबंध हों. पुलिस द्वारा रैन बसेरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबंध किये जाएं. आवश्यकतानुसार अस्थायी रैन बसेरे भी बनाए जाएं.

◆ सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के समुचित प्रबंध हों.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page