Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

बुधवार को गांधी मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी 

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री(Chief Minister)  योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) बुधवार(Wednesday) को सीतापुर(sitapur) जनपद के कस्बा सिधौली स्थित गांधी मैदान(Gandhi Maidan) में जनसभा को सम्बोधित करेगें. सीएम के आगमन को लेकर प्रशारन द्वारा तैयारियां कराई जा रही है. गांधी मैदान पर सोमवार शाम पहुंचे जिलाधिकारी(DM) व पुलिस अधीक्षक(SP) द्वारा तैयारियो का जायजा लिया गया.
 बीजेपी जिलामंत्री सुधीर सिंह ने रात 10.45 पर अपने फेसबुक अकाउंट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की पुष्टि की गई है. जब कि देर शाम तक सीएम के आगम के कयास लगये जा रहे थे.
 बुधवार को सीतापुर जिले के कस्बा सिधौली के गांधी मैदान पर निर्धारित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेगें. मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर तेजी से तैयारियां कराई जा रही है. कार्यक्रम को लेकर सोमवार शाम को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह सहित अधिकारियों ने गांधी मैदान पर हेलीपैड, मंच बनाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की.
 इसके बाद अधिकारियों ने गांधी डिग्री कॉलेज परिसर में पहुंच कर गहन मंत्रणा की. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खराब मौसम के बीच नगर पंचायत कर्मियों ने मैदान पर साफ सफाई के साथ हेलीपैड बनाने का कार्य शुरू किया. इस दौरान एडीएम रामभगत तिवारी, एडिशनल एसपी एन पी सिंह उपजिलाधिकारी सिधौली संतोष कुमार राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार शाही, क्षेत्राधिकारी यादुवेद्र यादव, एसडीओ विद्युत शैलेद्र सिंह, जेई मोहित यादव, लोक नि.वि. सहायक अभियंता नागेद्र यादव के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे मे चर्चा की. तथा हेलीपैड सहित सभी मुख्य जगहो को चिंहित किया गया.
 बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को सम्बोधित करेगे. जिसमे क्षेत्र से भारी जन सैलाब एकत्रित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. खराब मौसम के चलते खुलेआसमान के नीचे तैयारिया कराना भी अधिकारियों के लिए एक चुनौती है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page