रामपुर की जीत पर बोले मुख्यमंत्री योगी, चुनाव परिणाम माफियाओं को संरक्षण देने वालों के लिए जवाब है
लखनऊ। आजमगढ़-रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद यूपी बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने आज जश्न मनाया. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत के लिए पार्टी के कार्यर्ताओं को बधाई दी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सीएम योगी व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आजमगढ़-रामपुर की जीत मोदी-योगी की लोकप्रियता और जनता जनार्दन का आशीर्वाद है.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुए हैं, इसके लिए बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि जनता का केंद्र व राज्य सरकार के प्रति जो विश्वास है, वह इसी तरह बना रहे. वहीं सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उपचुनाव में डबल जीत हासिल की है. पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व से जीत हासिल हुई है. लोकसभा उपचुनाव की लड़ाई को जीतकर भाजपा ने 2024 का दूरगामी संदेश दे दिया है. डबल इंजन की सरकार ने डबल जीत इस प्रदेश में हासिल की, प्रधानमंत्री का नेतृत्व, भाजपा की केंद्र व राज्य के नेतृत्व व कार्यकर्ताओ के परिश्रम को जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ.
दोनों चुनौतीपूर्ण लड़ाई को जीतकर जनता ने 2024 का दूरगामी संदेश दे दिया है.सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंससीएम योगी ने कहा कि ये जीत डबल इंजन सरकार की योजनाओं के प्रति गांव, गरीब, नौजवान ने हाथों हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में 2/3 सीट भाजपा को देने के बाद, विधान परिषद चुनाव में बीजेपी विजयी हुई. अब दोनों लोकसभा में भाजपा विजयी हुई. आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ और रामपुर से घनश्याम लोधी विजय हुए हैं.

ये दोनों चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री व भाजपा के सबका साथ-सबका विकास व सबको साथ लेकर चलने का परिणाम है. ये जीत उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने की मुहर है. आज के परिणाम प्रदेश के दंभी, परिवारवादी जातिवादियों, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वालों, माफियाओ को आश्रय देने वाले राजनीतिक दलों का जवाब है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 80 सीटों पर विजय की ओर अग्रसर हो रही है.