मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इसे एक बेटे के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति बताया है. सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर हीराबा के निधन पर अपनी शोक संतप्त भावनाएं प्रगट करते हुए कहा कि ”एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है.
मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!” बता दें कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन का निधन शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में हो गया, वे 100 वर्ष की थीं.