Surya Satta
सीतापुर

निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों के समय से निस्तारण के CDO ने दिए निर्देश  

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा(Chief Development Officer Akshat Verma) की अध्यक्षता में विकास भवन सभगार(Vikas Bhawan Auditorium) में जिला उद्योग बन्धु/सिंगल विण्डो एवं व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुयी. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर एक-एक करके विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं निर्देश दिये कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जाये.
 निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों के समय से निस्तारण के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने दिये. उन्होंने औद्योगिक आस्थानों के रख-रखाव, रिक्त भू-खण्ड, भूखण्ड हस्तान्तरण इत्यादि की भी समीक्षा की. मुख्य विकास अधिकारी ने सीतापुर मे नवीन मण्डी परिसर में ए0टी0एम0 स्थापना के कार्यो को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु सभी संबंधित विभागों के समन्वय से आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता एजेण्डा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर उद्यमी समाधान दिवस प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सीतापुर में आयोजित किया जाता है. जिसमें उद्यमी अपनी समस्याओं को प्रस्तुत कर सकते हैं। उपायुक्त उद्योग ने विभिन्न योजनाओं में जनपद की प्रगति के विषय में भी अवगत कराया. बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर अरूणेन्द्र ने व्यापार बन्धु बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया.

बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद

बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत ए0के0 श्रीवास्तव, लीड बैक अधिकारी प्रीती पाण्डेय, अपर सांख्यिकी अधिकारी नीरज गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page