Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूर्वांचल में बिना सुभासप के किसी की नैया नही होगी पार : डा. अरविंद राजभर 

लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डा. अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) को लेकर एक बड़ा दावा किया है. यूपी के गाजीपुर  (Ghazipur) जनपद में शुक्रवार को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद राज्य में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की औपचारिक तैयारी शुरू कर दी है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डा. अरविंद राजभर ने जेपी नड्डा के संबोधन की एक तस्वीर साझा की. इस दौरान उन्होंने लिखा, “बिना सुभासपा के किसी की नैया पार नहीं होने वाली है. पूर्वांचल में बिना ओम प्रकाश राजभर के कोई भी पार्टी सर्वाधिक सिट जीत ही नहीं सकती.” सुभासपा नेता ने ये दावा ऐसे वक्त में किया है जब ओम प्रकाश राजभर पर बीजेपी के साथ मिले होने का आरोप लगा रहा है. दूसरी ओर संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी और सुभासपा का लोकसभा चुनाव में गठबंधन होगा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page