Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

अराजक तत्वों ने तोड़ी संविधान रचायिता बाबा साहेब की मूर्ति

 

ऋषि मिश्र

सीतापुर : जिले में अंबेडकर की मूर्तियां टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार अराजक तत्व संविधान लिखने वाले डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियों को छतिग्रस्त कर रहे हैं. जिसे दलित समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

ताजा मामला कमलापुर थाना क्षेत्र के हरदी गांव का है आपको बता दें कि कमलापुर थाना क्षेत्र के हरदी गांव में शरारती तत्वों ने संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल गांव पहुंचा अंबेडकर की मूर्ति टूटने के बाद दलित समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त दिखा सूचना मिलते ही कमलापुर थाना प्रभारी राजकरण शर्मा भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी मान मनोव्वल के बाद ग्रामीण शांत हुए.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शरारती तत्वों ने शराब के नशे में धुत होकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है थाना प्रभारी कमलापुर राजकरण शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी वहीं ग्रामीणों ने दोबारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लगवाने की मांग की है.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>