Surya Satta
सीतापुर

चन्द्रशेखर ने उठाया स्किल डेवलपमेंट की वीणा  

सीतापुर। कस्बा सिधौली व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ एवं लड़कियों को हुनरमंद एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य आस्था स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण व मेहंदी प्रशिक्षण का नि:शुल्क कोर्स  कराया जा रहा है साथ ही संस्था में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण , ज्वेलरी मेकिंग कोर्स भी उपलब्ध है संस्था के डायरेक्टर चंद्रशेखर ने बताया अभी तक संस्था के द्वारा कौशल विकास के अंतर्गत  हजारों युवाओं व महिलाओं को प्रक्षिशण दिया जा चुका है. परंतु इस बार संस्था के द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों सिलाई प्रशिक्षण मेहंदी प्रशिक्षण ब्यूटी पार्लर ज्वेलरी मेकिंग कोर्स कराए जा रहे हैं. जिसके जरिए महिलाएं घर पर रहकर अपने आप को आर्थिक रूप से समृद्ध बना सकती है.
सिलाई प्रशिक्षण में प्रशिक्षु महिलाएं फ्रॉक , घंघरी , ब्लाउज , सूट, पायजामा, कुरता, पर्दा, तकिया की खोली, पेटीकोट, कोट व समस्त घरेलू कपड़े बनाने के लिए बेहतर तरीके का प्रशिक्षण कर सकेंगी व प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं घर व दुकान पर स्वरोजगार कर रही है ।संस्था के द्वारा प्रशिक्षत महिलाओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जा रहा है. पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर प्रवेश मिल रहा है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page