Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

केंद्रीय टीम ने एमडीए अभियान की तैयारियों का लिया जायजा

 

सिधौली सीएचसी का किया निरीक्षण

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 27 जनपदों में सर्वजन दवा सेवन अभियान(एमडीए/आईडीए) 10 अगस्त से दो सितंबर तक चलेगा जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम (एनवीबीडीसी) की केंद्र सरकार की टीम ने बुधवार को सीतापुर जनपद के सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भम्रण कर अभियान की तैयारियों की जानकारी ली। टीम में एनवीबीडीसी के सोमनाथ बनर्जी, विश्व स्वास्थ्य संगठन से नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज के नेशनल लीड डाॅ. अर्जुन लशकरे और रिजनल डाइरेक्ट्रेट से डाॅ. वीके चौधरी शामिल थे।

टीम ने अपर निदेशक मलेरिया डा. सईद अहमद और संयुक्त निदेशक फाइलेरिया और काला-जार डाॅ. एके चौधरी को फीडबैक दिया कि अभियान सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री सभी सार्वजनिक जगहों पर चस्पा करें जिससे कि लोगों को अभियान को लेकर जानकारी हो और वह स्वयं से फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए आए। इसके अलावा रैपिड रिस्पोंस टीम (आरआरटी) को अभी और प्रशिक्षण की जरूरत है। टीम ने शत प्रतिशत लक्षित आबादी को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराने के लिए कहा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं पाथ, प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page