Surya Satta
उत्तर प्रदेशदेवरिया

पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान भाजपा सरकार में सुरक्षित: शाही

देवरिया:  प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार में ही सुरक्षित है.


शाही ने भाजपा द्वारा यहां आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की पूर्ववर्ती सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था. भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने वाले पंचायत के प्रतिनिधियों का सम्मान करती है.


उन्होंने कहा इस बार पंचायत प्रतिनिधियों के उत्साह को देखकर यह विश्वास हो गया है कि विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतनपाल सिंह भारी अंतर से चुनाव जीतने जा रहे है.  इस मौके पर देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने विधान परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित होने के बाद देवरिया-कुशीनगर के विकास कार्य को और अधिक गति मिलेगी.

इस अवसर पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page