Surya Satta
सीतापुर

सीडीओ ने गोंदलामऊ की तीन ग्रामपंचायतो का किया निरीक्षण पानी की टंकी का किया उद्घाटन  

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के कोरोना पंचायत भगव,जरीगवा अमृत सरोवर तीर्थ,कुसौली गौशाला का निरीक्षण करते हुए गोंदलामऊ गांव में बन रही पानी की टंकी का उद्घाटन भी किया.
मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने कोरौना गांव में पंचायत भवन का निरीक्षण किया जहां साफ-सफाई और अन्य कार्यों को देखा तथा समूह की महिलाओं से बातचीत की. वही दूसरी तरफ जरीगवा गांव में चल रहा अमृत सरोवर योजना का कार्य देखते हुए मातहतों को निर्देश देते हुए फटकार भी लगाई. इसके बाद ग्रामपंचायत कुसौली में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया निरक्षण के दौरान मौके पर मौजूद पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार व पूर्व पंचायत सचिव अमरेश कुमार से गौशाला की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए साथ ही साथ गौशाला में हरा चारा खा रही सेहतमंद गायो को देखकर कर्मचारियों की हौशला अफजाई की।साथ ही साथ गायो का विशेष ध्यान रखने व हमेसा अच्छा चारा खिलाने की बात कही.
जिसके बाद गौशाला में होने वाले गोबर के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के निर्देश दिए।जिसके बाद गौशाला पर मौजूद केयर टेकर से समय पर मानदेय मिलने की जानकारी भी ली. जिसके बाद निरक्षण के दौरान व ग्राम पंचायत गोंदलामऊ में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी का इरेक्शन कार्य  चालू होना था जिसका उद्घाटन भी किया. पानी की टंकी का कार्य नई तकनीक के द्वारा किया जा रहा है जिससे टंकी कार्य आठ दिन में पूरा कर लिया जायेगा.
इस मौके पर बीडीओ गोंदलामऊ अजय सिंह,प्रभारी सहायक विकास अधिकारी गोंदलामऊ शैलेन्द्र भार्गव,पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार,अमरेश कुमार, विनीत वर्मा,आशिफ अली सिद्दीकी,धीरेंद्र सिंह,जलनिगम के अधिकारी,लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page