Surya Satta
राजस्थान

महात्मा गांधी विद्यालय के निर्माण का सीडीईओ ने किया निरीक्षण

शिवगंज/राजस्थान।  महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में भामाशाह खीचा परिवार द्वारा निर्मित नवीन भवन के कक्षा कक्षों का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही सुभाष महलावत द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण के विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था एवं प्रबन्धन सुविधाओं को बारिकी से देखा.

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ नामांकन, पोषाहार गुणवत्ता, अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था, स्वच्छता एवं अन्य सुविधाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया.

विद्यालय भवन निर्माण प्रभारी और शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने भामाशाह खीचा फाउण्डेशन द्वारा बनाये जा रहे कक्षा-कक्षो, पीने व अन्य उपयोग में आने वाले पानी के अलग-अलग टांको के निर्माण, शौचालय, कौरिडोर के निर्माण की जानकारी दी.

शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार सीडीईओ के निरीक्षण के दौरान निर्माण ठेकेदार राहुल संघवी, विद्यालय स्टाफ में छगनलाल भाटी, महेन्द्र पाल परमार, भंवरलाल हिन्डोनिया, संदीप कुमार भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>