Surya Satta
सीतापुर

20 दिसंबर तक कार्ड धारक नि: शुल्क प्राप्त कर लें खाद्यान्न: DSO संजय कुमार

सीतापुर। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार(District Supply Officer Sanjay Kumar) ने बताया कि शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह दिसम्बर 2021 से मार्च 2022(Antyodaya and eligible household card holders for the month of December 2021 to March 2022) तक अनुमन्य नियमित खाद्यान्न अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20 किलो गेहूँ तथा 15 किलो चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट (03 किलोग्राम गेहूँ व 02 किलोग्राम चावल) के निःशुल्क वितरण(free delivery) के साथ-साथ प्रत्येक कार्ड धारक को 01 किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, 01 किलोग्राम साबुत चना व 01 लीटर रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल का निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया जनपद में माह दिसम्बर 2021 के उपरोक्तानुसार खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण दिनांक 20.12.201 तक कराया जायेगा. राशन कार्ड रू पोर्टिबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य होगी, किन्तु आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, रिफाइण्ड सोयाबीन आयल के वितरण में पोर्टेबिलीटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी.
उन्होंने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं जो, पोर्टेबिलीटी की माध्यम से मूल दुकान से इतर दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें सूचित किया है कि उन्हें नैफेड द्वारा आपूर्तित आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना एवं रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल तीनो वस्तुऐं उनकी मूल दुकान से 01 किलोग्राम/01 लीटर प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क प्राप्त होने का अधिकार वर्तमान वितरण चक्र के अन्त तक विद्यमान है और वे उन्हें अनुमन्य उपरोक्त तीनों वस्तुएं अपनी मूल दुकान से अनिवार्य रूप से दिनांक 20.12.2021 तक प्राप्त कर लें. सम्बंधित उचित दर की दुकान से उक्त तीनों वस्तुओं का वितरण एक साथ होगा.
उन्होंने समस्त उचित दर विक्रेताओं एवं समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह उक्त आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page